
(संजय सक्सेना )
मैनपुरी।आली पुर खेड़ा ग्राम प्रधान संत कुमार को मिले मुख्यमंत्री पुरस्कार से RO वाटर प्लांट व ओपेन जिम पार्क एवं खेल मैदान का निर्माण कराया,व प्रधान के द्वारा कराए गए चार वर्षों के कार्य वातानुकूलित पुस्तकालय, अंतरिक्ष प्रयोगशाला, बारात घर, वातानुकूलित भव्य पंचायत घर, जिसमें बच्चों को सीखने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, पूरे गांव में लगे CCTV, कैमरे, साउंड सिस्टम, वर्मी कम्पोस्ट,कूडा संग्रहन केन्द्र, अंत्येष्टि स्थल, आदि।
ग्राम पंचायत आलीपुर खेडा में मुख्य अतिथि भोगांव विधायक के प्रतिनिधि श्री अंकुर अग्निहोत्री , बशिष्ठ अतिथि कश्मीर सिंह ,व गरिमामयी उपस्थित सुश्री नेहा बंधु IAS के द्वारा RO वाटर प्लांट एवं खेल मैदान व ओपेन जिम पार्क का लोकार्पण किया गया*
ग्राम पंचायत आली पुर खेड़ा के
ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार
ये सभी कार्य देख बहुत ही खुश हुईं, मुख्य विकास अधिकारी ने एक घोषणा की कि जल्द ही ग्राम प्रधान के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा LED बल्ब बनाने की फैक्ट्री जल्द से जल्द चालू करने का आश्वासन दिया , जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,नेहा बंधु ने अपने भाषण में कहा कि ग्राम प्रधान ने पूरे जनपद का नाम रोशन किया , ग्राम प्रधान को दो बार मुख्यमंत्री का प्रथम पुरस्कार मिला एक बार प्रदेश का यशस्वी प्रधान का पुरस्कार मिला। बहुत बडी प्रशंसा की, बहुत ही प्रसन्न हुईं,ब्लाक प्रमुख कश्मीर सिंह ने बताया कि आलीपुर खेडा में ऐसा कोई कार्य बचा नहीं जो आलीपुर खेडा में हुआ न हो ,
जिसमें उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी,ADO ब्रजेश अवस्थी जी,ADO पंचायत राजवीर जी,BMM संजीव जी,व सचिव राजेश यादव जी व ब्लाक के सभी सचिव भी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान के द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं व बुजुर्गो को जलपान कराया गया।