
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
नवागंतुक सीओ परमेश्वर प्रसाद
फ्लैग मार्च दौरान पुलिस चौकी सागर का निरीक्षण करते सीओ परमेश्वर प्रसाद
जालौन। कोंच के नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकार परमेश्वर प्रसाद ने गुरुवार देर शाम को कार्यभार ग्रहण कर लिया। सबसे पहले उन्होंने स्टाफ के साथ परिचय बैठक की और सभी को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले हैं। इससे पहले वह जिला मुख्यालय में सेवा दे चुके हैं। जनपद जालौन के कोंच में उनकी पहली पोस्टिंग है। उनका कहना है कि वह सर्किल के चारों थानों के साथ मीटिंग करेंगे और उनकी प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना है। और उनका हक दिलाना है। उन्होंने कहा कि सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त को प्राथमिकता देनी होगी तभी अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस कामयाब हो सकती है।जुआ सट्टा और डग्गामार वाहनों का संचालन बंद कराया जाएगा।
चार्ज संभाला, किया फ्लैग मार्च
कोंच। क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने जार्च संभालने के बाद स्टाफ मीटिंग की और शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स लेकर मुख्य मार्ग और गलियों में फ्लैग मार्च किया।इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की।