Breaking News
July 21, 2025 8:38 pm
News
कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारसमाधान दिवस में गूंजा पीएम आवास के नाम पर ठगी का मुद्दाकोंच:अधेड़ को सरेराह लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरलकानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दक्षिण जोन के 8 वांछित अपराधियों पर ₹20-20 हजार का इनासूखे नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन हौसला’ शुरू, साउथ जोन पुलिस की सराहनीय पहलबलरामपुर में ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ः

धोखाधड़ी से ग्रसित समूह की महिलाओ ने डीएम से की शिकायत

उमानाथ यादव

रायबरेली – स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं ने जिला अधिकारी हर्षिता माथुर को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि बैंक कर्मचारियों ने उनके साथ धोखाधड़ी करने एवं स्वयं सहायता समूह की राशि गबन करने का आरोप लगाया है। मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के अलीपुर चकरई थाना गदागंज का है जहां की रहने वाली अनीता, जगदेई, बबीता, ज्ञानवती, शीला, रिंकी, शांति, दर्जनों की संख्या में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर महिलाओं ने बंधन बैंक ऊंचाहार, तथा केसर बैंक, से किसी के नाम 200000 दो लाख रुपए वा किसी के नाम 150000 रुपए का लोन करवा कर बैंक से भुगतान करा कर बैंक से बाहर लाकर सभी महिलाओं से तरह-तरह की योजनाओं का लाभ बात कर वह लालच देकर संपूर्ण रुपया ले लिया और कहा कि मैं सभी के नाम से पैसा जमा कर दूंगी, गौरतलब हो कि प्रतिवादनीगण के साथ सतीश, आशीष, संतोष ने रुपए गिन कर ले लिया और कहा कि पैसा जमा कर देंगे परंतु धोखाधड़ी करके संपूर्ण महिला समूह की महिलाओं का पैसा हड़प कर लिया गया और बैंक में नहीं जमा किया बैंक महिला समूह की सदस्यों के विरुद्ध वसूली का वारंट जारी कर रखा है। महिलाओं का रहना मुश्किल हो गया है और प्रतिवादनी ने कहा कि यदि कहीं शिकायत करोगे तो जान से मरवा देंगे प्रार्थना ने एक प्रार्थना पत्र थाना गदागंज जनपद रायबरेली में दिया था परंतु थाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं प्रतिवादनी दिनांक 22/02/2025 कुछ समय करीब 11:00 बजे दिन में सभी महिलाएं बैंक जा रही थी तभी रास्ते में बदमाश लगवा कर हत्या करने व मारपीट करने की कोशिश की। जिससे आहत होकर आज समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रबंधन एवं सहायक समूह की महिलाओं का कोई लेखा-जोखा भी नहीं बता रही है शिकायतकर्ता महिलाओं ने प्रतिवादी गणों के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर समूह का पैसा संपूर्ण दस्तावेज सहित दिलाए जाने की मांग की।

  • Related Posts

    कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!

    “जो व्यवस्था बनाए रखने को तैनात थे, वही व्यवस्था से नदारद!” “यूपी पुलिस 100 नंबर पर हो सकती है, लेकिन कानपुर कमिश्नरेट से 161 अपने नंबर से ग़ायब है.. विशेष…

    न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पिता

    आलम खान विशाल अहमद कैफ़ी डीएम से लगाई न्याय की गुहार, बोले डीएम जांच के बाद बक्से नहीं जाएंगे दोषी मृतक किशोर के लिए इंसाफ मांगता पिता और परिवार जालौन,कोंच।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *