
मस्जिद अंसारियान और बजरिया पावर हाउस के पास मस्जिदों के बाहर गंदगी
दो दिन पहले मुस्लिम समाज ने अफसरों को रमजान से पहले साफ-सफाई क सौंपा था ज्ञापन
आलम खान
कोंच। आज से माह-ए-रमजान की शुरुआत हो रही है, लेकिन मस्जिदों के बाहर और आसपास साफ-सफाई की अब तक मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो सकी है। शहरी मोहल्ले, गलियां तो दूर मस्जिदों के समीप साफ-सफाई की दरकार है।
शनिवार दोपहर डेढ़ बजे आराजी लाइन रोड स्थित अंसारी मस्जिद के समीप जलनिकासी की नाली गंदगी से बजबजा रही थीं और उन पर पत्थर भी नहीं रखे थे। गंदा पानी नालियों के ऊपर से बह रहा था। मस्जिद के सामने कूड़े का ढेर लगा था।
नालियों की गंदगी से उठ रही बदबू से आसपास के लोग परेशान थे। दोपहर करीब 2 बजे बजरिया पावर हाउस रोड पर मस्जिद से चंद कदम की दूरी पर कूड़े का अंबार लगा हुआ था। साफ- सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं थी। दो दिन पहले तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के बैनर तले मुस्लिम समाज ने अफसरों को रमजान से पहले साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करने का ज्ञापन सौंपा था।