
दीपक कुमार
उन्नाव। शुक्लागंज कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के गगनीखेड़ा में एक जमीनी मामले में हो रहे विवाद को गंगाघाट पुलिस रोकने पहुंची जहां गंगनी खेड़ा निवासी अशोक निषाद ने बताया कि गगनीखेड़ा ग्राम में उसकी भूमिधर जमीन है जिसकी गाटा संख्या 353 है जहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है जिसको लेकर अशोक ने विगत दिनों थाना दिवस पर कोतवाली गंगाघाट में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर राजस्व टीम गठित होकर 17 फरवरी को तहसीलदार सदर व लेखपाल अपनी राजस्व टीम के गगनीखेड़ा पहुंचे थे जहां राजस्व टीम ने अवैध कब्जे को बल पूर्वक हटवा दिया था और कब्जेदारों को दो दिन की मोहलत दी थी कि वो अपना कब्जा हटा ले वरना बल पूर्वक गिरा दिया जाएगा। कब्जेदारो ने राजस्व टीम के सामने थोड़ा कब्जा हटा लिया था पर अगले ही दिन कब्जेदारों ने देर रात अधेरे का फायदा उठाते हुए पुनः कब्जा कर लिया आज जब जमीन मालिक अपनी जमीन देखने गया तो वहां फिर से कब्जा था जिस पर पता चला कि कुछ ग्राम गंगानीखेड़ा के लोग है जिन्होंने कब्जा किया है अशोक जब उनसे पूछने गया तो वह लोग अशोक से गाली गलौज व मारपीट करने लगे जिससे जिससे अशोक ने कोतवाली गंगाघाट पुलिस का एक बार फिर सहारा किया और कोतवाली पहुंच गया जहां अशोक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। कोतवाली गंगाघाट के पश्चिमी चौकी इंचार्ज अंजनी सिंह मौके पहुंच कर जांच पड़ताल की और कब्जेदारों को कोतवाली आने को कहा।