Breaking News
July 21, 2025 9:01 pm
News
कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारसमाधान दिवस में गूंजा पीएम आवास के नाम पर ठगी का मुद्दाकोंच:अधेड़ को सरेराह लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरलकानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दक्षिण जोन के 8 वांछित अपराधियों पर ₹20-20 हजार का इनासूखे नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन हौसला’ शुरू, साउथ जोन पुलिस की सराहनीय पहलबलरामपुर में ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ः

बिकराल रूप धारण करके आग ने जलाये कई लोगो के आशियाने

उजड़ गया सबकुछ अब कैसे जुड़ेगी ग्रस्ति जल गया सब कुछ कह से लाये छत

आलम खान
फैसल खान

संवाद,कदौरा/जालौन,शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला मे शार्ट शर्किट से आग लग गई कुछ ही पलो मे आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और आधा दर्जन से ज्यादा घरों को अपनी चपेट मे ले लिया सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया सूचना पर उपजिलाधिकारीसीओ नायाब तहसीलदार लेखपाल सहित प्रशासन का अमला मौजूद रहा और नुकशान का आकलन किया आग की चपेट मे आने से ग्रस्थी का सामान सहित एक मोटर साईकिल और सौकड़ो मुर्गी भी जिन्दा जल गई
थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला मे क़ब्रस्तान के बगल मे निकले विधुत विभाग के तारों से हुई शार्ट शर्किट से आग गांव निवासी शेख रहमत के मकान मे आग लग गई और कुछ ही पलों मे आग ने बिकराल रूप धारण करते हुए रियाज शेख फैयाज शेख चिद्दू शेख नफीस बाबू साहदत बफाती जान मुहम्मद सरफुल्ला, आले हसन दीन शेख रिफाकत शेख के मकानों को अपने कब्जे मे ले लिया आग की बिक्रलता को देख कर गांव मे हड़कंप मच गया गांव के ग्राम प्रधान मुहम्मद आवेश ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी दो घंटे देरी से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया,गांव के ही कुछ लोगो ने आग को बुझाने के लिए घरो से बाल्टी भर भर के डाल कर आग को बुझाने की कोशिश की,जिसमे एजाज खान,सरफुल्ला,सोहन लाल,बिलाल,गुलशेर,मकसूद खान,आदि लोगो ने आग बुझाने में मदद की लेकिन तब तक लाखो रूपये की गृहस्थी सहित एक मोटरसाइकिल व हजारों मुर्गी के बच्चे जल कर खाक हो गए वही सूचना पर पहुचे उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सीओ अवधेश सिँह नायाब तहसीलदार तारा शुक्ला लेखपाल सहित कदौरा पुलिस मौजूद रही इस संबंध मे एसडीएम सुशील कुमार ने बताया की लेखपाल से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है जो उचित होगा मुवावजा दिलाया जायगा

  • Related Posts

    कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!

    “जो व्यवस्था बनाए रखने को तैनात थे, वही व्यवस्था से नदारद!” “यूपी पुलिस 100 नंबर पर हो सकती है, लेकिन कानपुर कमिश्नरेट से 161 अपने नंबर से ग़ायब है.. विशेष…

    न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पिता

    आलम खान विशाल अहमद कैफ़ी डीएम से लगाई न्याय की गुहार, बोले डीएम जांच के बाद बक्से नहीं जाएंगे दोषी मृतक किशोर के लिए इंसाफ मांगता पिता और परिवार जालौन,कोंच।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *