
उजड़ गया सबकुछ अब कैसे जुड़ेगी ग्रस्ति जल गया सब कुछ कह से लाये छत
आलम खान
फैसल खान
संवाद,कदौरा/जालौन,शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला मे शार्ट शर्किट से आग लग गई कुछ ही पलो मे आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और आधा दर्जन से ज्यादा घरों को अपनी चपेट मे ले लिया सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया सूचना पर उपजिलाधिकारीसीओ नायाब तहसीलदार लेखपाल सहित प्रशासन का अमला मौजूद रहा और नुकशान का आकलन किया आग की चपेट मे आने से ग्रस्थी का सामान सहित एक मोटर साईकिल और सौकड़ो मुर्गी भी जिन्दा जल गई
थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला मे क़ब्रस्तान के बगल मे निकले विधुत विभाग के तारों से हुई शार्ट शर्किट से आग गांव निवासी शेख रहमत के मकान मे आग लग गई और कुछ ही पलों मे आग ने बिकराल रूप धारण करते हुए रियाज शेख फैयाज शेख चिद्दू शेख नफीस बाबू साहदत बफाती जान मुहम्मद सरफुल्ला, आले हसन दीन शेख रिफाकत शेख के मकानों को अपने कब्जे मे ले लिया आग की बिक्रलता को देख कर गांव मे हड़कंप मच गया गांव के ग्राम प्रधान मुहम्मद आवेश ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी दो घंटे देरी से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया,गांव के ही कुछ लोगो ने आग को बुझाने के लिए घरो से बाल्टी भर भर के डाल कर आग को बुझाने की कोशिश की,जिसमे एजाज खान,सरफुल्ला,सोहन लाल,बिलाल,गुलशेर,मकसूद खान,आदि लोगो ने आग बुझाने में मदद की लेकिन तब तक लाखो रूपये की गृहस्थी सहित एक मोटरसाइकिल व हजारों मुर्गी के बच्चे जल कर खाक हो गए वही सूचना पर पहुचे उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सीओ अवधेश सिँह नायाब तहसीलदार तारा शुक्ला लेखपाल सहित कदौरा पुलिस मौजूद रही इस संबंध मे एसडीएम सुशील कुमार ने बताया की लेखपाल से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है जो उचित होगा मुवावजा दिलाया जायगा