
शिवपुरी हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़त
ट्रकों के उड़े परखच्चे, जेसीबी मशीन से फंसे लोगों को निकाला बाहर
सड़क हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगा भीषण जाम, पुलिस को करना पड़ी मशक्कत
आलम खान
झांसी।सोमवार की शाम झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शिवपुरी हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक में सवार शिवपुरी के नरवर निवासी अशोक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बेबी सिंह पाल गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा दूसरे ट्रक में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक शिवपुरी की ओर जा रहा था। हाईवे के कट के पास उसका टायर फट गया, जिससे असंतुलित होकर ट्रक सड़क की दूसरी ओर चला गया। इसी दरम्यान उसकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रकों में फंसे लोगों को निकाला। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे खुलवाने में पुलिस जुटी हुई है।