
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
घनी आबादी में दो सांडों का घमासान वीडियो हो रहा है वायरल
बाइक और कूलर क्षतिग्रस्त,15 हजार का नुक़सान
कोंच के भुजरिया चौराहे पर साड़ों की होती लड़ाई
सांडों की लड़ाई में घायल रामदास नायक
जालौन,कोंच। कोंच की घनी आबादी वाले इलाके में रविवार दोपहर आमने सामने दो सांडों की लड़ाई के चलते भगदड़ मच गई। इस दौरान एक राहगीर घायल हो गया ।वहीं, एक मकान के सामने खड़ी बाइक और कूलर क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें 15 हजार का नुकसान पहुंचा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
रविवार दोपहर प्रताप नगर मोहल्ले के भुजरिया चौराहे पर उस समय अचानक भगदड़ मच गई जब दो सांडों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। साड़ों के बीच ये महासंग्राम लगभग 10- से 15 मिनट तक चला।इस दौरान एक राहगीर रामदास नायक घायल हो गया। जबकि वहां रहने वाले राजीव अग्रवाल के घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक और कूलर क्षतिग्रस्त हो गया जिससे 15 हजार रुपए का नुक़सान हुआ है। घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सांडों की लड़ाई को लोगों ने हटाने की कोशिश की, लेकिन लड़ाई क़ाफी भयानक थी। वीडियो में देखा जा रहा है कि इनकी लड़ाई के दौरान भगदड़ का माहौल बना रहा। लोग खुद और अपने वाहनों को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। ऐसे में सड़कों पर आवारा सांडों का आतंक देखने को मिल रहा है।
हर सड़क आवारा पशुओं खासकर सांडों की आपसी जंग का मैदान बनी दिखती है। यहां के दुकानदारों, स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा सांड का जमावड़ा दिनभर लगा रहता है। इनकी वजह से सड़क पर जाम भी लग जाता है। लोग जिम्मेदारों से गुहार भी लगा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है।