
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
112 डायल पुलिस और कोबरा मोबाइल के सामने ही चलते रहे लाठी-डंडे
लहुलुहान हालत में युवक को पुलिस ने भेजा सीएचसी
कोंच के लवली चौराहे पर सरेआम होता झगड़ा
लहुलुहान हालत में युवक
जालौन,कोंच। कोंच के लवली चौराहे पर सरेराह लाठी-डंडों से एक युवक का सर फोड़ लहुलुहान कर दिया।इस दुस्साहसिक घटना के समय 112 डायल पुलिस और कोबरा मोबाइल पुलिस मूकदर्शक बनी रही।बाद में भीड़ जमा हो गई तब पुलिस ने घायल को कोतवाली लाकर मेडीकल के लिए सीएचसी भेजा।
शनिवार को लवली चौराहे पर रहने वाले राजा नमकीन वाले का बेटा गोलगप्पे पीने गया था तभी वहां पर स्थित एक दुकान ने पानी फेंक दिया।जिस पर उसने विरोध किया। और घर आकर अपने पिता को घटना बताई।जिस पर पिता दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से शिकायत करने लगा।इसी पर नाराज़ दुकानदार ने युवक पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो 112 डायल पुलिस और कोबरा मोबाइल पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन दुस्साहसिक तरीके से दुकानदार ने पुलिस के सामने ही युवक के सिर पर डंडा मार सर फोड़ दिया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा।पीड़ित की तहरीर पर हमलावर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
चार दिन पहले पुलिस करती कार्रवाई, तो नहीं होती वारदात
कोंच। शनिवार को लवली चौराहे पर दिनदहाड़े जिस तरह से पुलिस के सामने ही जिस युवक का सिर फोड़ा गया है उसकी पत्नी ने चार दिन पहले दुकानदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि साहेब इसने मेरी बेटी पर छींटाकशी की है। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। और आज बड़ी वारदात हो गई।