
विश्वजीत तिवारी बलरामपुर
बलरामपुर । पचपेड़वा थाना क्षेत्र में एक दुकान से सिक्कों की चोरी का मामला सामने आया है। दुकान मालिक अब्दुल मजीद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंन े बताया कि उनके कर्मचारी सद्दाम ने दुकान से दो बोरी सिक्के चुरा लिए।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में मामले की जांच की गई।19 जुलाई को पुलिस ने आरोपी सद्दाम को पुरानी बाजार पचपेड़वा से गिरफ्तार कर लिया। 25 वर्षीय सद्दाम पचपेड़वा के वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है। उसके पास से 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के बरामद हुए। कुल बरामदगी 33,530 रुपये की है।पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि उसमें दुकान मालिक से 15 हजार रुपये उधार लिए थे। मालिक लगातार पैसे मांग रहे थे और दबाव बना रहे थे। इसलिए उसने रात में दुकान की टीन शीट का नट-बोल्ट खोलकर सिक्कों की चोरी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305A/331 (4) और 317 (2) के तहत कार्रवाई की है