
खोखले विद्युत पोल के सहारे 11000 हाई वोल्टेज पावर सप्लाई गुजार रहा विद्युत विभाग।
दीपक कुमार
उन्नाव ,शुक्लागंज। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। जहां 11000 हाई वोल्टेज जैसी पावर सप्लाई को डैमेज एवं खोखले खंभे के सहारे चल रही है। मामला मिश्रा कॉलोनी फीडर के चम्पापुरवा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र मे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली है। चंपापुरवा ढाल के समीप मंदिर के पास एक खोखले विद्युत पोल के सहारे खतरों से भरी 11000 हाई वोल्टेज लाइन गुजारी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक विद्युत विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंगा है। ऐसे में ईडीडी द्वितीय की घोर लापरवाही सामने आई है। वहीं लोगों की माने तो रोज हजारों लोगों की जिंदगी से विद्युत विभाग खिलवाड़ कर रहा है। किसी भी समय पोल गिर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।