
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
जालौन,कोच।एसडीएम और पूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से पैट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर मारा था छपा, सामने आया मामला
सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली गेहूं तौल होती,पंप मालिक को नोटिस
कोंच के जागृति फिलिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे चेक करतीं एसडीएम ज्योति सिंह
जागृति फिलिंग सेंटर पर एमपी बिक्री को ले जाने वाला डंप गेहूं
कोंच। संवाददाता
यूपी और एमपी में गेहूं समर्थन मूल्य तो बराबर है लेकिन मध्य प्रदेश में 125 रुपये का मिल रहा बोनस यहां के किसानों को काफी भा रहा है। एमपी के बिचौलिये यहां किसानों को कुछ पैसों का लालच देकर गेहूं खरीद रहे हैं और एमपी में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
कोंच में इस 14 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इन पर खरीद इस बार एक माह पहले ही एक मार्च से शुरू करा दी गई थी, हालांकि उस समय कटाई न होने की वजह से लगभग एक महीने सन्नाटा पसरा रहा था। इस समय लगभग 20 प्रतिशत तक कटाई हो चुकी है, लेकिन अभी तक केंद्रों पर न के बराबर गेहूं पहुंच सका है।
कई क्रय केंद्र पर बोहनी तक नहीं हो सकी है। इसके पीछे की मुख्य वजह कोंच से सटे मध्यप्रदेश में सरकारी खरीद के रेट लगभग 125 रुपये का अंतर है। मध्यप्रदेश के बिचौलिये यहां आकर किसानों को मामूली मुनाफे का लालच देकर गेहूं खरीदकर ले जा रहे हैं। वह मध्यप्रदेश में केंद्रों पर सेटिंग का खेल खेलकर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने पूर्ति विभाग को साथ लेकर पैट्रोल पंपों पर घटतौली को लेकर छापेमारी अभियान चलाया तो एक बड़ा खुलासा हुआ। यूपी का गेहूं मध्यप्रदेश बिक्री को ले जाया जा रहा है। छापामारी दौरान पहाड़गाव रोड पर स्थित जागृति फिलिंग स्टेशन पर 30 कुंतल गेहूं डंप मिला।जब अफसरों ने जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे खंगालें तो कालाबाजारी सामने आई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कांटे पर तौल कर ट्रेक्टर ट्राली में गेहूं लादा जा रहा। एसडीएम ने तत्काल मंडी सचिव को बुलाया और पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल करने का आदेश दिया। एसडीएम ने पैट्रोल पंप मालिक को नोटिस जारी किया है और स्पष्टीकरण मांगा है कि पैट्रोल पंप पर गेहूं खरीद कैसे हो रही है।
इंसेट
सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली गेंहू खरीद
कोंच। छापामारी दौरान पैट्रोल पंप पर डंम मिले गेहूं की हकीकत सीसीटीवी कैमरे में खंगाली गई तो सीसीटीवी फुटेज में कांटे पर तौल होती दिखाई दी।
क्या बोलीं जिम्मेदार
अभी कटाई चल रही है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में केंद्रों पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल मध्यप्रदेश के बिचौलियों के सक्रिय होने का सच जांच के बाद सामने आएगा। 25 से,30 कुंतल गेहूं पैट्रोल पंप पर डंप मिला है।पंप मालिक को नोटिस जारी किया गया।अगर जांच में मामला सही पाया गया तो कठोर कार्रवाई होगी।
ज्योति सिंह
एसडीएम कोंच
क्या बोले जिम्मेदार
कोंच में एक पैट्रोल पंप पर गेहूं डंप कर खरीद का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे के सीसीटीवी कैमरे खंगालें गए तो उसमें 15 से 20 कुंतल गेहूं बिक्री सामने आई है। जांच की जा रही है।
सोनू
मंडी सचिव कोंच