Breaking News
July 23, 2025 4:04 am
News
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापनश्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कीसीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्यग्राम निधि खाली, गांव की दूर नहीं हुई बदहालीएक्शन: कोंच में वात्सल्य क्लिनिक को किया गया सीलकानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

भागवत भक्तों से भरा ट्रेक्टर मय ट्राली के पलटा: एक की मौत डेढ़ दर्जन घायल,

गंभीर घायल 11 को जिला चिकित्सालय किया रिफर

(डॉ. सुशील सम्राट)
इटावा, भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के नीचे गोल चौराहा इटावा- कन्नौज हाईवे स्थित पक्का ताल के समीप भागवत कथा पूजा की सामग्री जवारे नहर में विसर्जन कर वापस लौट रहे सैकड़ों भक्तों से भरे तीन ट्रेक्टर ट्राली में से तेज रफ्तार एक ट्रेक्टर मय ट्राली के पलट गया। जिसमें एक भक्त की मौत हुई। जबकि 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जबकि ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
इटावा-कन्नौज हाईवे पर स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के नीचे गोल चौराहा पक्का ताल के समीप भागवत कथा समापन के उपरांत पूजन सामग्री (जवारे) को बाहरपुरा नहर पुल के समीप पानी में विसर्जन कर तेज गती से लौट रहे ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से ट्राली सहित पलटा। ट्रेक्टर में सवार औरैया जनपद थाना एरवाकटरा के ग्राम हमीरपुर,रुरु निवासी रनधीर उम्र 30 वर्ष,जय किशन उम्र 40 वर्ष,नीतेश उम्र 22 वर्ष,पहलवान उम्र 18 वर्ष,अभिराज उम्र 10 वर्ष, लल्ला उम्र 15 वर्ष, प्रियाशू उम्र 13 वर्ष,अंकित उम्र 14 वर्ष,सनी उम्र 9 वर्ष, अंकुश उम्र 13 वर्ष,सुमित और आयूष गंभीर रूप से घायल हो गये। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने 108 एम्बूलेंस सहित यूपीडा की तीन एम्बूलेंस को मौके पर बुलाकर सभी घायलों को उपचार के लिये भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा। आंशिक घायल सुमित, गोपाल,आयूष ने बताया कि उनके ही ग्राम हमीरपुर रुरु ने रविंद्र सिंह सेंगर के घर पर भागवत बैठी थी। जिसके समापन के बाद पूजा सामग्री आदि जवारे, मंडप आदि को जल विसर्जन के लिये महिलाएं, बच्चों व पुरुषों सहित तीन ट्रेक्टरों में सवार होकर हमीरपुर रुरु से भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बाहरपुरा नहर पुल पर सोमवार दोपहर को सामग्री जल विसर्जन कर वापस जा रहे थे। दुर्घटना वाले ट्रेक्टर में डीजे बंधा हुआ था। इसके कारण इसमें महिलाएं नहीं बैठी थी। केवल पुरुष और बच्चों के अलावा युवा थे। बाकी दो अन्य ट्रेक्टर इस ट्रेक्टर के आगे निकल गये। यह ट्रेक्टर पीछे रह गया। तभी ट्रेक्टर चालक ने तेज गति में भगाना चालू कर दिया। जैसे ही ट्रेक्टर पक्के ताल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के समीप गोल चौराहे पर पहुंचा तभी अचानक ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेक्टर मय ट्राली के बीच सड़क पर पलट गया। जिससे सवार दो दर्जन से अधिक लोगों में से रनधीर उम्र 30 वर्ष,जय किशन उम्र 40 वर्ष,नीतेश उम्र 22 वर्ष, पहलवान उम्र 18 वर्ष, अभिराज उम्र 10 वर्ष, लल्ला उम्र 15 वर्ष,प्रियाशू उम्र 13 वर्ष,अंकित उम्र 14 वर्ष, सनी उम्र 9 वर्ष,अंकुश उम्र 13 वर्ष,सुमित और आयूष उसके नीचे दबकर गँभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने रनधीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य सभी को जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिये जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य केद्र तैनात डाक्टर ललित ने बताया कि सभी घायलों को जिला के लिये रैफर कर दिया गया। एक रनधीर की मृत्यु हो गयी।
ट्रेक्टर की ट्राली पर बंधे डीजे पर तेज आवाज में गाने बज रहे थे।
घायलों में भिंड-मुरैना के कुछ लोग शामिल है जो अपनी रिश्तेदारी में भागवत के भंडारे के लिये शामिल होने आये थे। रनधीर के शव को देख उसकी भाभी प्रियांशी बेहोश हुई। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

  • Related Posts

    किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

    आलम खान विशाल अहमद कैफ़ी गरजे कांग्रेसी दी आंदोलन की चेतावनी कोंच तहसील में किसानों को मुफ्त बिजली, खाद और सिचाई समेत अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन…

    श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की

    विश्वजीत तिवारी  बलरामपुर । राजापुर भरिया स्थित जंगली नाथ बाबा महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह 5 बजे से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *