Breaking News
July 22, 2025 1:42 am
News
श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कीसीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्यग्राम निधि खाली, गांव की दूर नहीं हुई बदहालीएक्शन: कोंच में वात्सल्य क्लिनिक को किया गया सीलकानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारसमाधान दिवस में गूंजा पीएम आवास के नाम पर ठगी का मुद्दा

पिज्जा नहीं खिलाने पर चलती ट्रेन के नीचे घुसा युवक

– रेलवे स्टेशन पर बोला-24 घंटे हो गए, अब तो जान दे दूंगा

झांसी। जनपद के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर गुरुवार को एक यात्री चलती ट्रेन के नीचे घुस गया। इससे वो घायल हो गया। वजह थी कि उसे पिज्जा खाना था। घटना की जानकारी फढऋ और डिप्टी रर को पहुंचे। उन्होंने मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। बाहर आने के बाद युवक बोला चौबीस घंटे हो गए उसने पिज्जा नहीं खाया है। इसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। कह रहा था-’24 घंटे हो गए हैं, मैंने पिज्जा नहीं खाया, इतनी भूख लगी है, अब तो जान देना ही है।’
दोपहर के वक्त झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर यात्री घबरा गए। यहां (ट्रेन नंबर-12174) मां बेहला देवी धाम-लोकमान्य तिलक उधोगनागरी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 12.14 बजे पहुंची थी। अभी ट्रेन रुकी भी नहीं थी कि दिल्ली छोर पर खड़ा एक व्यक्ति दौड़कर चलती ट्रेन के नीचे घुस गया। यह देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ, जीआरपी जवान और डिप्टी एसएस वाणिज्य संजय तिवारी को जानकारी हुई, तो उन्होंने आनन-फानन में युवक को ट्रेन के नीचे से निकाला। इसके बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। उसे बाहर निकालने के बाद जब उससे नाम पता जानने की कोशिश की गई, तो उसने अपना नाम शिव सिंह(40) पुत्र चरण सिंह बताया। कहा-‘पिज्जा नहीं खाया है, एक फोन लगा दो। रेलवे चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज देने के बाद उससे बात करने की कोशिश की। लेकिन, वह बहुत कुछ नहीं बता सका। इस दौरान वह बस जान देने पर आमादा दिखा। चिकित्सक का कहना है कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद भी युवक जान देने पर आमादा नजर आया। वह बार-बार डिप्टी रर कार्यालय से भागने का प्रयास करता रहा। यहां बुलाई एम्बुलेंस में भी जख्मी युवक अस्पताल जाने को तैयार नहीं था। जिसके बाद फढऋ के दो जवान उसे लेकर मेडिकल कॉलेज गए।

  • Related Posts

    श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की

    विश्वजीत तिवारी  बलरामपुर । राजापुर भरिया स्थित जंगली नाथ बाबा महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह 5 बजे से…

    सीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्य

    विश्वजीत तिवारी बलरामपुर । एमएलके पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी और मुख्य…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *